ताज़ा ख़बर

रामनवमी पर 10 राज्यों में हुई हिंसा पर योगी का बड़ा बयान: UP में 25 करोड़ की आबादी, 800 स्थानों पर शोभायात्रा, फिर भी रही शांति

नोएडा। रामनवमी पर देश के 10 राज्यों में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटना हुई। दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला।देश के इन राज्यों में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए, रमजान का महीना चल रहा है, कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नही हुई, दंगा फसाद तो दूर की बात है, उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगा फसाद की कोई जगह नहीं है।

लखनऊ में लालजी टंडन की जयंती पर सीएम योगी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परसों रामनवमी थी, यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी पर शोभा यात्रा थी जूलुस भी थे। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना चल रहा है, रोजा इफ्तार के भी कार्यक्रम रहे होंगे। लेकिन प्रदेश में पूरी तरह से शांति रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए एक भाषण में कहा, यह यूपी के नए विकास के एजेंडे का प्रतीक है। दंगों, अराजकता या गुंडागर्दी के लिए अब यहां कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश ने रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जयंती के अवसर पर यह साबित किया है। दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसक झड़पों के संदर्भ में यह बयान दिया है. जैसा कि इन हिंसा में दो लोगों की मौत हुई और कई घायल भी हुए हैं।





इससे पहले, सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि लालजी टंडन का व्यक्तित्व सकारात्मक राहों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम था। अत: हर एक कार्यकर्ता उन पर गौरव की अनुभूति करता था। किसी की कहीं भी सुनवाई नहीं होती थी तो ‘बाबूजी’ उसके लिए उपलब्ध रहते थे। केवल भाजपा ही नहीं, अन्य दल व समुदाय के लोग भी उनके पास जाते थे। सीएम योगी ने लिखा कि लालजी टंडन आज भौतिक रूप से भले हम लोगों के बीच में नहीं हैं, लेकिन वे अपने कार्यों, लेखन व स्मृतियों के माध्यम से सदैव जीवंत रहेंगे। उनकी जयंती के अवसर पर यूपी सरकार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर चैत्र नवरात्र की शुरूआत में एक हिंदू पुजारी द्वारा अभद्र भाषण दिए जाने के बावजूद उनकी सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल भी उठे हैंद्ध पुजारी बजरंग मुनि ने कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी दी थी. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button