ताज़ा ख़बर

लखीमपुर हिंसा पर SC ने सरकार को लताड़ा: कहा- देर रात तक इंतजार करने के बाद भी क्यों दायर नहीं की गई स्टेस्टस रिपोर्ट?

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा (Violence) के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने योगी सरकार (yogi government) को जमकर लताड़ लगाई। सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे (Senior Advocate Harish Salve) से कोर्ट ने कहा कि हमने कल देर रात तक स्टेटस रिपोर्ट (status report) दायर किए जाने का इंतजार किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह रिपोर्ट अब हमें अतिंम समय पर मिली है। इस दौरान सरकार की ओर शुक्रवार तक सुनवाई टालने की भी गुजारिश की गई, लेकिन कोर्ट ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया।

SC ने सरकार को आगे भी लताड़ लगाते हुए कहा कि यूपी सरकार अपना काम करने से बच रही है। हालांकि कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हत्या मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है। CJI ने कहा, ‘इतनी देर से रिपोर्ट सौंपेंगे तो हम इसे कैसे पढ़ेंगे? कम-से-कम एक दिन पहले दायर करनी चाहिए।’ इसपर यूपी सरकार ने कोर्ट से शुक्रवार तक का समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि यूपी सरकार ने अभी तक इस मामले में और लोगों से पूछताछ क्यों नहीं की।





मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना (Chief Justice NV Ramanna) ने कहा, ‘आपने अब तक 164 में से 44 गवाहों से पूछताछ की, और लोगों से क्यों नहीं।’ हालांकि, इसपर साल्वे ने जवाब दिया कि प्रक्रिया जारी है और सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साल्वे ने कहा कि दो अपराध हैं। एक मामला किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का और दूसरा लिंचिंग का। पहले मामले में दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि कुछ लोग न्यायिक हिरासत और कुछ पुलिस हिरासत में क्यों हैं ? सभी को पुलिस हिरासत क्यों नहीं?

इसपर यूपी सरकार की ओर से बताया गया है कि चार आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और छह आरोपी पहले पुलिस हिरासत में थे अब न्यायिक हिरासत में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों और पीड़ितों के 164 के तहत बयान जल्द से जल्द दर्ज कराए जाएं। साथ ही गवाहों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उधर, यूपी सरकार की ओर से पेश हरीश साल्वे ने स्टेटस रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है इनमें भी सबूत मिले हैं। हमें 70 से ज्यादा वीडियो मिले हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button