विदेश

बांग्लादेश के दुर्गा पंडालों में कुरान रखकर हिंसा फैलाने वाले को पुलिस ने दबोचा, आरोपी के परिवार ने दिया यह तर्क

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के दुर्गा पूजा के पंडालों (Durga Puja Pandals) में हुए हमलों में और हिंसा (attacks and violence) मामले में बांग्लादेश की पुलिस ने हिंसा भड़काने (incite violence) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Main accused arrested) कर लिया है। संदिग्ध आरोपी इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज में वह दुर्गा पंडालों पर कुरान (Quran) रखते हुए दिखाई दिखाई दे रहा है। बता दें कि इकबाल की पहचान बुधवार को ही हो गई थी, जिसे बांग्लादेश की पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर गुरुवार मध्य रात्रि गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी इकबार हुसैन को कल रात लगभग 10:10 बजे कॉक्स बाजार के शुगंधा समुद्र तट क्षेत्र से पकड़ा गया। इकबाल पर आरोप है कि उसने ही पहले इस्लामिक पवित्र पुस्तक कुरान को दुर्गा पूजा स्थल पर रखा था, जो हिंसा का कारण बना। बांग्लादेश के दुर्गा पूजा के पंडालों में हुए हमलों में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई थी। बुधवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मुख्य संदिग्ध के तौर पर इकबाल की पहचान की थी।

वहीं, उसके परिवार का तर्क है कि इकबाल की मानसिक हालत (mental condition) ठीक नहीं है और हो सकता है कि किसी ने उसकी इस हालत का फायदा उठाते हुए कुरान रखने को कहा हो। बुधवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इसके मुताबिक, रात 2 बजकर 12 मिनट पर इकबाल मस्जिद में गया और वहां से कुरान लेकर बाहर आ गया। उसके बाद इकबाल ने उस कुरान को ननुआरदिघी में बने एक दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित हनुमान की मूर्ति की गोद में रख दिया था।





बता दें कि गुरुवार को ही बांग्लादेश की कोमिला पुलिस (Bangladesh’s Comilla Police) ने दावा किया था कि सीसीटीवी में हिंसा भड़काने के पीछे जो व्यक्ति जिम्मेदार था, उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में 35 साल के इकबाल हुसैन से पूछताछ की थी और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मंगलवारको बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देश के गृह मंत्री को दिए थे।

बांग्लादेश में इस घटना की वजह से फैली सांप्रदायिक हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई। हिंदुओं की दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया। इस सिलसिले में कोमिल्ला पुलिस ने 4 मामले दर्ज किए हैं और 41 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 4 कथित तौर पर इकबाल हुसैन के सहयोगी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button