प्रमुख खबरें

सिब्बल का तंज: बोले- मोदी जी आप लखीमपुर हिंसा पर चुप क्यो, सहानुभूति का एक शब्द तो बोलिए

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Violence in Lakhimpur Kheri) पर 4 किसानों समेत 8 लोगों की हुई मौत (8 people died) पर सियासत शुरू है। विपक्षी पार्टियां (opposition parties) केन्द्र और यूपी सरकार (Central and UP government) पर लगातार निशाना साध रही हैं। इस बीच लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधाानमंत्री नरेन्द मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम इस मामले पर आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्हें कम से कम सहानुभूति का एक शब्द (a word of sympathy) तो बोलना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया कि लखीमपुर खीरी की भयावह घटना। मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।कांग्रेस नेता (Congress leader) ने यह सवाल भी किया किअगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं।

इससे पहले कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से लखीमपुर खीरी कांड की स्वत: संज्ञान लेने की गुजारिश की थी। हालांकि, जैसा ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने इस मामले को सुनने के लिए अपनी सहमति दी, सिब्बल ने कोर्ट का आभार जताया था। बता दें कि दो वकीलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।





जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button