ताज़ा ख़बर

लखीमपुर खीरी हिंसा: दोबारा पोस्टमॉर्टम के बाद चौथे दिन हुआ चौथे किसान का अंतिम संस्कार

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri violence) में मारे गए चौथे किसान गुरविंदर सिंह (Fourth Farmer Gurvinder Singh) का घटना के 4 दिन बाद बुधवार की सुबह-सुबह अंतिम संस्‍कार (Funeral) हो गया। गुरविंदर के शव का मंगलवार की देर रात दोबारा पोस्‍टमार्टम (post mortem) कराया गया। बता दें कि गुरविंदर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवारवालों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) के हस्तक्षेप के बाद दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट आने के बाद आज परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गुरविंदर सिंह की मौत की वजह शॉक और हेमरेज बताई गई थी। परिजनों का आरोप था कि गुरविंदर की मौत गोली लगने से हुई है। परिजनों ने इस रिपोर्ट को गलत बताया था और दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। गुरविंदर सिंह के शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार आधी रात के बाद पोस्टमार्टम हाउस बहराइच लाया गया। लखनऊ से हेलीकॉप्टर से बहराइच पहुंची पीजीआई चिकित्सकों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम शुरू किया।





पोस्ट मॉर्टम के दौरान वहां DM, SP सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मटेरा से शव पहुंचने से पहले ही प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम की तैयारी पूरी कर ली गई थी। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। पूरा परिसर सील कर दिया गया था। परिसर में प्रशासनिक अफसर व अंदर डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। मटेरा थाने के रघुनाथपुर के मजरे नवी नगर मोहरनिया निवासी सरदार गुरविंदर सिंह ज्ञानी का शव बहराइच पहुंचने पर एक्स रे के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया।

रविवार यानी 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई थी. प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों के परिजन उनका Postmortem कराने के लिए राजी हुए थे। सोमवार को उन चारों का Postmortem किया गया। मंगलवार को उन चार में से लवप्रीत सिंह (19), नक्षत्र सिंह (65) और दलजीत सिंह (42) का अंतिम संस्कार मंगलवार को हो चुका है। लेकिन गुरविंदर सिंह (22) का अंतिम संस्कार रोक दिया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button