ताज़ा ख़बर

विजयादशमी पर संघ प्रमुख ने बयां की अपनी पीड़ा: अब तक नहीं विभाजन की टीस, हिन्दुओं को बांटने का अब भी हो रहा प्रयास

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 96वें स्थापना दिवस व विजयादशमी (vijayadashmi) के अवसर पर शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान भागवत ने कहा कि आज देश में हिंदुओं को बांटने (dividing the Hindus) का प्रयास किया जा रहा है। हिंदुओं को बांटने के लिए लोगों ने गठबंधन भी बना लिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को कटा-बंटा रखने के लिए बहुत प्रयास चल रहे हैं। बता दें कि मोहन भागवत ने यह बात नागपुर (Nagpur) में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करने से पहले पहले शस्त्र पूजन (weapon worship) किया। शस्त्र पूजा के बाद उन्होंने कहा कि यह हमारी स्वतंत्रता का 75वां वर्ष है। 15 अगस्त 1947 को हम स्वाधीन हुए। हमें यह स्वाधीनता रातों रात नहीं मिली। स्वतंत्र भारत (independent india) का चित्र कैसा हो इसके लिए देश के सभी क्षेत्रों से सभी जातिवर्गों से निकले वीरों ने तपस्या, त्याग और बलिदान के हिमालय खड़े किए। समाज की आत्मीयता व समता आधारित रचना के लिए सभी को प्रयास करने पड़ेंगे।





मोहन भागवत ने कहा कि आजादी के बाद विभाजन का दर्द मिला। विभाजन की टीस अब तक नहीं गई है। संघ के इस कार्यक्रम में मुंबई स्थित इजरायली महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी (Israeli Consul General Kobbi Shoshani) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वह बतौर प्रमुख अतिथि यहां पहुंचे थे। मोहन भागवत ने कहा कि भारत में इस भय से ये हमले चल रहे हैं कि यदि ये मजबूत हुआ तो हम नहीं चल पाएंगे। ऐसे लोगों ने गठबंधन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इतने प्राचीन जीवन से दुनिया देख रही है कि कैसे भारत पतन से और टूटने से बचाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियों को इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए जिससे की आने वाली पीढ़ी भी अपने आगे की पीढ़ी को इस बारे में बताए। उन्होंने कहा कि समाज की आत्मीयता व समता आधारित रचना चाहने वाले सभी को प्रयास करने पड़ेंगे। सामाजिक समरसता के वातावरण को निर्माण करने का कार्य संघ के स्वयंसेवक सामाजिक समरसता गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। बता दें कि यह आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है। इस बार सिर्फ 200 लोगों ने ही इसमें हिस्सा लिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button