मध्यप्रदेश

शिवपुरी स्टेट हाइवे पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार पत्थर से टकराई, तीन की गई जान

ग्वालियर। श्योपुर (sheopur) के पास शिवपुरी स्टेट हाइवे (Shivpuri State Highway) में शुक्रवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोरस में पिता से मिलने जा रहे युवक की कार पारोंद मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट अंदर जाकर पत्थर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौत (death of three people) हो गई। मृतकों में दो की मौके पर जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा है। वहीं हादसे में एक घायल युवक का इलाज ग्वालियर (Gwalior) के जयारोग्य हॉस्पिटल (Jayarogya Hospital) में किया जा रहा है। मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कराहल थाना पुलिस ने घायल छोटू और बबलू को इलाज के लिए कराहल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बबलू की भी मौत हो गई। घायल छोटू का इलाज किया जा रहा है। करहाल थाना प्रभारी मनोज झा ने बताया कि घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना है। साथ ही मामले में मर्ग कायम करने के बाद विवेचना भी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी निवासी छोटू पुत्र बालकिशन बाल्मीकि, बबलू पुत्र रमेश, अतर सिंह पुत्र पृथ्वी जाटव और बांसेड़ निवासी घनश्याम पुत्र प्रकाश बीती रात अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पारोंद गांव के पास उनकी कार MP07 E 9995 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घनश्याम और अतर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button