प्रमुख खबरें

यमुना एक्सप्रेस-वे में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी दिशा में खड़ी कार से टकराई, पांच की गई जान

मथुरा। मथुरा (Mathura) के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा (horrific accident) हो गया है जिसमें कार में सवार चार लोगों और बस ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत (five people died) हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार बस ड्राइवर को झपकी लगने के कारण बस डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे साइट पर पहुंच गई और कार से टकराकर पलट गई, जिसके बाद यह हादसा हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 (Mile Stone 71) के पास आज सुबह आगरा से नोएडा जा रही बस डिवाइडर तोड़कर दूसरे साइड चली गई और तेज धमाके के साथ सामने से आ रही फोर्ड एंडिवर कार से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार एक महिला और तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, भिड़ंत में बस ड्राइवर बलवंत सिंह निवासी पठानकोट (Bus driver Balwant Singh resident of Pathankot) की भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक और कार में चार लोगों की मौत मौके पर ही गई।





हादसे की जानकारी मिलते ही थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को एक्सप्रेसवे कर्मियों की मदद से निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे। बस चालक की पहचान बलवंत सिंह निवासी पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। कार सवार लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की एक साइड पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाया। इसके बाद जाम खुल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button