प्रमुख खबरें

हिमाचल में भूस्खलन: किन्नौर हादसे में अब तक गई 13 लोगों की जान, बस का नहीं लग पाया सुराग

भावानगर (किन्नौर)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में भूस्खलन (Landslide in Kinnaur district) से एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। बस और बुलेरो के भूस्खलन की चपेट में आने मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत (13 people died) हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्रियों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं लगभग 40 लोगों के लापता होने की भी खबर आ रही है। बता दें कि कल किन्नौर जिले के भावानगर में यात्रियों से भरी बस, दो टिपर, दो कारों सहित अन्य गाड़ियों पर चट्टाने गिर गई थीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

खबर के मुताबिक घटनास्थल पर अंधेरा व फिर से भूस्खलन के खतरे को देखते हुए बुधवार रात नौ बजे बचाव और खोजी अभियान बंद कर दिया गया। अब गुरुवार अल सुबह से अभियान की शुरूआत हो गई है। रेस्क्यू आपरेशन (rescue operation) में मलबे को हटाकर टिपर, दो कारों और एक सूमो को निकाल लिया गया है। हालांकि, टीमें अभी बस को नहीं खोज पाई हैं। माना जा रहा है कि हरिद्वार (Haridwar) जा रही हिमाचल रोडवेज की बस सतलुज नदी में गिर गई।

फिलहाल, जिंदगी बचाने की जंग में NDRF से लेकर ITBP के जवान जुटे हुए हैं। दरअसल, किन्नौर जिले के निगुलसेरी में भूस्खलन वाली जगह पर सड़क साफ करने के बाद मलबे में सिर्फ रोडवेज बस की बॉडी का एक टुकड़ा मिला है। बस का और उसमें बैठे 40 यात्रियों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।





दिन में ड्रोन की मदद से भी बस को खोजा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रात को एनएच से करीब 400 मीटर नीचे उतरकर टीमें सतलुज नदी के पास भी पहुंचीं पर बस का कोई सुराग नहीं मिला। सेना, ITBP की तीन बटालियनों के 200 जवान, NDRF और पुलिस की टीमों ने सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू करे दिया है। बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 घायलों को एंबुलेंस से CHC भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा लेकिन पहाड़ से पत्थर गिरने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आती रही।

मोदी-शाह ने जयराम से फोन पर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को फोन कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। शाह ने भी आईटीबीपी के डीजी से बात कर मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button