ताज़ा ख़बर

राजस्थान के अजमेर में भीषण हादसा: दो ट्रेलरों के आपस में टकराने से चार सवार जिंदा जले

अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर नेशनल हाईवे-8 (Ajmer National Highway-8) में आज भीषण हादसा हो गया है। दो ट्रेलरों की भीषण भिड़त (Fierce clash of two trailers) में सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है, जबकि एक ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी की दोनो ट्रेलर आग का गोला बन गए है। पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर सुबह करीब छह बजे हादसा हुआ।

सुबह छह बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक टाइल्स पाउडर से भरा ट्रेलर जयपुर से ब्यावर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया, जिससे वह ब्यावर से जयपुर (Jaipur) की तरफ जा रहे दूसरे ट्रेलर से जा टकराया। दोनों ट्रेलरों के आपस में टकराने के बाद ट्रेलरों में आग लग गई। जिससे चालक उसी में फंस गए और जिंदा चल गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है।





दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर आदर्श नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को इसकी जानकारी दी। दमकल गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।

लग गया पांच से छह किलोमीटर लंबा जाम
दोनों वाहनों में टक्कर और आग के बाद नेशनल हाईवे-8 पर जाम लग गया। जाम करीब पांच से छह किलोमीटर तक लगा, जिससे लोगों को परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस ने डाइवर्जन कर जाम में फंसे वाहनों को निकाला।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button