प्रमुख खबरें

राजस्थान में बड़ा हादसा: बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर टैंकर से टकराई बस, 12 यात्री जिंदा जले

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर-जोधपुर हाइवे (Barmer-Jodhpur Highway) पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। मिल रही खबर के मुताबिक एक निजी बस (private bus) टैंकर के ट्रेलर (tanker trailer) से टकरा गई है। जहां बस में सवार 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत (12 people aboard the bus were burnt alive) हो गई है। हादसे के वक्त बस में 25 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल लिया और गंभीर घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है।

बस में सवार थे 25 लोग
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल (Police Force) तैनात किया गया है।





रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने मारी टक्कर
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत (madan prajapat), प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई (Sukhram Vishnoi) संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने दुख जताया। उन्होंने कहा, बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button