ताज़ा ख़बर

अब हिमाचल में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 कामगार जिंदा जले, मौके पर पहुंचा अमला

ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले के टाहलीवाल की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट (explosion in firecracker factory) होने से बड़ा हादसा हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक ऊना जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में 7 कामगारों की जिंदा जलने से मौत (7 workers died due to burning alive) हो गई है। 10 से ज्यादा कामगार गंभीर रूप झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेजा गया है। एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में करीब 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। बचे कामकारों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही है। हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होनी बाकी है। हादसा जिस फैक्ट्री में हुआ है वह बाथू इंडस्ट्रियल एरिया (Bathu Industrial Area)  में मौजूद है। ब्लास्ट के कारणों की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान वह अपनी मां के साथ फैक्ट्री में ही थी।





धमाका इतना जबरदस्त था कि बगल की फैक्ट्रियों के शीशे टूट गए। धमाका सुनने के बाद लोग दफ्तरों से बाहर निकले। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों का दल राहत और बचाव कार्य में जुटा है। वहीं ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि यह घटना ऊना जिले के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक मारे गए ज्यादातर लोग और घायल प्रवासी मजदूर हैं।

इधर, उत्तराखंड में वाहन के खाई में गिरने से 14 की मौत
दूसरी तरफ आज उत्तराखंड में भी हादसा हुआ है. वहां चंपावत में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। वाहन में कुल 16 लोग सवार थे। ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास यह हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button