ताज़ा ख़बर

दिल्ली में आज फिर बड़ा हादसा: बिल्डिंग ढहने से मलबे में दबे 4 लोगों की मौत, 2 घायलों को बचाया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके (Narela Industries Localities) में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा (big accident) हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक बिल्डिंग गिरने (building collapses) से मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत (4 people killed in rubble) हो गई जबकि 2 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है। मलबे में दबे लोगों को बचाने रेक्स्यू आपरेशन (rescue operation) अभी जारी है।

बता दें कि दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में घटनास्थल राजीव रत्न आवास (Rajiv Ratna Awas) से जाना जाता है जहां 300 से 400 फ्लेट बने हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी, उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव (Brijendra Kumar Yadav) ने कहा कि ढह गई इमारत राजीव रतन आवास योजना का हिस्सा है। मौके पर तुरंत तीन JCB, एक हाइड्रा और दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि घटना करीब दोपहर 2 बजे की है. घटना के करीब 45 मिनट बाद 2:45 बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग गिर गई है जिससे बच्चों समेत 4 से 5 लोग मलबे में दबे हैं। इससे पहले गुरुवार रात दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था, जहां एक पॉश सोसाइटी की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

इनका किया गया रेस्क्यू

  • फातिमा, पिता- जुबेर
  • शहनाज, पति- कलाम खान

मलबे से इनका निकला शव

  • रुकैया खातून, पति- मोहम्मद जुबेर
  • शहजाद
  • आफरीन, पिता- कलाम खान
  • दानिश, पिता- अब्दुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button