प्रमुख खबरें

दिल्ली वालों को आज भी नहीं मिली जहरीली हवा से राहत, गले में खराश और आंखों की जलन से परेशान हो रहे लोग

नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) के दो दिन बाद भी दिल्ली वालों को दमघोंटू हवा (suffocating wind) से राहत नहीं मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बृहस्पतिवार रात से ही 400 के पार चला गया और शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में 450 के ऊपर पहुंच गया। सबसे खराब हवा नोएडा (475 AQI) रही। वहीं शनिवार सुबह दिल्ली का कुल औसत AQI 533 दर्ज किया गया है। हालांकि कल के मुकाबले यह कम है। इससे पहले कल दिल्ली समेत गाजियाबाद-नोएडा (Ghaziabad-Noida) तक ज्यादातर जगहों पर AQI का स्तर 999 था।

राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई, जो शुक्रवार की सुबह ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई थी। पटाखों (firecrackers) ने दिल्ली की हवा में जहर खोलने का काम किया है। यही वजह है कि राजधानी के आसमान में कोहरे की एक मोटी चादर बिछी हुई है। कई लोग गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायत कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अपने आदेश में कहा था कि हम जश्न के नाम पर किसी की जान जोखिम में नहीं डालने की अनुमति नहीं दे सकते।

सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ हरित पटाखों के इस्तेमाल की छूट दी थी। जबकि दिल्ली सरकार ने खराब होती हवा के मद्देनजर दिवाली पर पटाखों की बिक्री, स्टॉक करने व उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा था। इन सबके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की शाम से ही पटाखे चलने लगे और जैसे-जैसे रात चढ़ती गई आतिशबाजी तेज हुई और पूरा आसमान धुएं से ढक गया।





बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी
राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बहुत खराब होने के चलते सरकार ने ग्रीन पटाखों की बिक्री और चलाने की भी अनुमति नहीं दी थी। वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में भी पटाखों पर पाबंदी थी। इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की गई थी।

आतिशबाजी पर हुई राजनीति
दिल्ली में हुई आतिशबाजी को लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, भाजपा के नेताओं ने धर्म के नाम पर लोगों को आतिशबाजी करने के लिए धमकाया। वहीं, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की मंत्री गोपाल राय के लगातार दिए जा रहे पटाखा विरोधी बयान उनकी ओरंगजेबी सोच के प्रमाण हैं। दिल्ली की जनता ने कल रात पटाखे जला कर इसी ओरंगजेबी सोच को झटका दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button