ताज़ा ख़बर

कमला नेहरू अस्पताल में ह्रदय विदारक हादसा: बच्चा वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए हाईलेवल जांच के ओदश

भोपाल। सोमवार की रात करीब नौ बजे भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल कैंपस (Hamidia Hospital Campus) के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में आग (Fire) लग गई। इस हृदय विदारक घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां करीब 40 से अधिक बच्चे भर्ती थे। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट (short circuit) कारण बताया जा रहा है। रात करीब 9 बजे अचानक लगी आग से वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई बताई जा रही है। शेष बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

कमला नेहरू अस्पताल में हुई इस ह्रदय विदारक घटना (heart breaking event) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने घटना पर दुख जताते हुए मामले में हाईलेवल जांच के आदेश (high level inquiry) दिए हैं। घटना की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट (Tweet) कर तीन बच्चों की मौत होने की जानकारी दी थी है। चौहान ने ट्वीट किया कि ‘अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।’

सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया ‘बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है। ।। ॐ शांति ।।’





वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने बताया कि तीसरे फ्लोर के जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 40 बच्चे भर्ती थे, जिसमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बाकी 36 बच्चों को बचाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के माता-पिता को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस घटना के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है और अपने-अपने बच्चों को खोजने के लिए परिजन परेशान हो रहे हैं। परिजनों को फिलहाल अस्पताल अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। धुआं ज्यादा होने के कारण प्रशासन को बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है।

खबरों के अनुसार जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है, उसे जल्द ही एक नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे के पीछे मुख्य वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होने या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। इससे पहले हमीदिया अस्पताल के कैंपस में इससे पहले भी 7 अक्टूबर आग लगने की घटना सामने आई थी। यह घटना ठेकेदार के स्टोर रूम में हुई थी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मिलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button