ताज़ा ख़बर

बंगाल में फिर हिंसा: भाजपा सांसद के घर पर फेंके गए क्रूड बम, राज्यपाल बोले- नहीं थम रही प्रचंड हिंसा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर पर तीन क्रूड बम crude bomb) फेंके जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकी के मुताबिक भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर तीन क्रूड बम फेंके गए हैं। सांसद के घर के बाहर भारी सुरक्षाबलों (heavy security forces) की तैनाती के बाद हुए इस हमले से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। इस बीच राज्य पाल धनखड़ (Rajya Pal Dhankhar) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि सांसद के घर बाहर जोरदार बम धमाका हुआ है। पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा (Wanton violence) कम होने का नाम नहीं ले रही है।

सांसद के घर हुए इस हमले की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर क्रूड बमों से हमला किसने और क्यों किया, यह फिलहाल साफ नहीं है। जिस वक्त हमला हुआ तब अर्जुन सिंह घर पर नहीं थे, वह दिल्ली में थे। घर पर उनका परिवार मौजूद था। फिलहाल अर्जुन सिंह के घर के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।





सांसद ने लगाया बड़ा आरोप
वहीं इस मामले पर अब अर्जुन सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव (by-election) से पहले मुझे जान से मारने की कोशिश है, क्योंकि पार्टी ने मुझे भवानीपुर का इंचार्ज बनाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच भी बंगाल सरकार करेगी और पहले की तरह ही मामले को रफा-दफा कर देगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में न एफआईआर होगी न कोई चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

बैरकपुर से सांसद है अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह 17 वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इससे पहले, सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2001 से लगातार चार बार भाटपारा विधानसभा सीट भी जीती थी। उन्हें 1 जून 2020 को भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button