मध्यप्रदेश

सिवनी मालवा में त्रिपल मर्डर: धारदार हथियार से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

होशंगाबाद। होशंगाबाद (hoshangabad) जिले के सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में दीपावली (Deepawali) की देर रात धारदार हथियार (edged weapon) से एक व्यपारी समेत तीन लोगों की हत्या (Murder of three people including a businessman) कर दी गई है। तीनों के शव संदिग्ध हालत में मिलने से शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सिवनी मालवा के दुर्गा कॉलोनी (Durga Colony) की है। बताया यह भी जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने घटना को लूटपाट में भी बदलने की कोशिश की, जिसमें पुलिस भी उलझ गई थी। हालांकि पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिवनी मालवा के बानापुरा वार्ड नंबर तीन की दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले योगेश उर्फ पप्पू नामदेव की एक पान की दुकान थी साथ ही उसकी पत्नी आटा चक्की और किराने की दुकान चलाती थी। योगेश के दो बच्चे हैं जिनमें से बारहग साल का दिव्यांश व आठ साल का दूसरा बेटा भी है। दीपावली के दिन योगेश व सुनीता ने दुकान नहीं खोली और देर शाम को योगेश-सुनीता और उनके बेटा दिव्यांशा के शव दुर्गा कॉलोनी के उनके घर पर ही फर्श पर मिले थे। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटनास्थल पर डॉग स्कॉट भी पहुंचा
मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची डॉग स्कॉट (Doug Scott) ने घटना स्थल से बानापुरा रेलवे स्टेशन (Banapura Railway Station) तक निरीक्षण किया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में बड़ी संख्या लोग पहुंचने लगे, जिसे देखते हुए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के द्वारा मौके पर ही पंचनामा बनाकर तीनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, जिनका पोस्टमार्टम आज होना है।





शव का परीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक का नाम सुनील नामदेव उम्र लगभग 36 वर्ष, उसकी पत्नी सुनीता नामदेव और उनका 12 साल का बेटा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे घर को सील कर दिया गया है। वहीं जिले से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह एवं सिवनी मालवा एसडीएम अखिल राठौर भी घटना स्थल पर पहुंच गए. एफएसएल टीम के द्वारा शव का परीक्षण किया गया और साथ ही घटना स्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए गए है।

मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने बताया की घटना स्थल की पूरी जांच कर ली गई है। डॉग की टीम, फिंगर प्रिंट की टीम सभी मौजूद थे। घटनास्थल से जो भी साक्ष्य मिले हैं वो कलेक्ट कर लिए गए है। अभी तक दिख रहे मामले में इसमें किसी परिचित का हाथ दिख रहा है। हमारी पूरी टीम लगी हुई है, मामले पर जल्द ही पुलिस के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button