प्रमुख खबरें

उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना: लापता युवती की हत्या कर सेप्टिक टैंक में दफनाया दिया था सपा नेता के बेटे ने

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao of Uttar Pradesh) में लापता हुई युवती (missing girl) के केस में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। उन्नाव पुलिस ने इस मामले से पर्दा हटाया है। पुलिस ने आरोपी के साथी की निशानदेही पर आरोपी की खाली जमीन से शव बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता दलित युवती की पूर्व राज्यमंत्री (former minister of state) के बेटे ने हत्या कर दी थी और उसका शव शहर के दोस्तीनगर स्थित दिव्यानंद आश्रम (Divyanand Ashram) के पीछे सेप्टिक टैंक (septic tank) में कंबल से लपेटकर दफना दिया था।

पुलिस ने मजिस्ट्रेट और परिजनों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर युवती का शव (girl’s body) बरामद किया। यहां 8 दिसंबर को लापता हुई युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच में जुट गई। शव बरामद होने की सूचना पर SP समेत कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। उन्नाव में सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे स्व.फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह (Rajol Singh) पर दो महीना पहले कांशीराम कॉलोनी की महिला रीता ने बेटी पूजा को गायब करने का आरोप लगाया था।





बेटी लापता होने के बाद कोई ठोस कदम न उठाए जाने और आरोपी रजोल सिंह के खुलेआम घूमने को लेकर पीड़ित मां कई बार आला अधिकारियों से मिली। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सब कुछ शून्य रहा। कुम्भकर्णी नींद में सो रहे जिम्मेदारों से परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. अंत में जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो 24 जनवरी को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे कूद कर पीड़ित मां ने आत्मदाह की कोशिश की थी।

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन-फानन रजोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 04 फरवरी को पुलिस ने रजोल को पीसीआर रिमांड पर लेकर आठ घंटे पूछताछ की तो उसके साथी हरदोई थाना मुबारकपुर के नवा गांव निवासी साथी सूरज के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के आश्रम के पीछे प्लॉट स्थित सेप्टिक टैंक के गड्ढे की खुदाई कराई तो होश उड़ गए। गड्ढे से युवती का शव बरामद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button