प्रमुख खबरें

अब देश के हर नागरिक की तैयार होगी हैल्थ आईडी

नई दिल्ली। स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में भारत (India) ने आज एक कदम और आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (Prime Minister’s Digital Health Mission) की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरूआत की। इस मिशन के जरिए डॉक्टर और मरीज खुद अपने दस्तावेज की जांच कर सकते हैं। पीएम ने इस योजना को लांच करते हुए कहा कि यह योजना Health के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी (Revolutionary) कदम है। इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी (health ID) तैयार की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की गरीब और मध्यम वर्गीय (poor and middle class) लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म (digital form) में आने से इसका विस्तार हो रहा है। इसमें डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन होगा, अस्पताल-क्लीनिक-मेडिकल स्टोर्स का रजिस्ट्रेशन होगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक लोगों को किसी दूसरी जगह इलाज के लिए जाने पर अपना पूरा मेडिकल इतिहास ले जाना पड़ता है, लेकिन जब ऐसी सुविधाएं डिजिटली होंगी तब लोगों के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी मदद मिलेगी।

पीएम मोदी बोले कि डिजिटल इंडिया अभियान (Digital India Campaign) ने देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ा दी है। हमारे देश के पास 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल यूजर, 80 करोड़ इंटरनेट यूजर, 43 करोड़ जनधन बैंक खाते हैं, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बीते 7 वर्षों में सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities) को तेजी से काम कर रही है और आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। आज एक ऐसे मिशन की शुरूआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है।





अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में दौरे के दौरान वह आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मिलते रहते हैं। पीएम मोदी बोले कि पिछले तीन साल में सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये सिर्फ गरीब की चिंताएं दूर करने के लिए की हैं। सरकार की ओर से देश के वर्तमान और भविष्य में एक बड़ा निवेश किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक लोगों को किसी दूसरी जगह इलाज के लिए जाने पर अपना पूरा मेडिकल इतिहास ले जाना पड़ता है, लेकिन जब ऐसी सुविधाएं डिजिटली होंगी तब लोगों के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी मदद मिलेगी।

देश में 90 करोड़ लोगों को लगी कोरोना की पहली डोज
पीएम मोदी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) से कोरोना संक्रमण (corona infection) को फैलने से रोकने में मदद मिली, इसके साथ ही भारत सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन दे रहा है। अबतक 90 करोड़ वैक्सीन लग पाई हैं और इसमें को-विन का बहुत बड़ा रोल है। प्रधानमंत्री बोले कि कोरोना काल में टेलिमेडिसिन ने भी सभी की मदद की है, आयुष्मान योजना के तहत अबतक दो करोड़ देशवासी मुफ्त इलाज करवा चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button