ताज़ा ख़बर

पीएम आज भोपाल: देश के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, जनजातियों को भी देंगे बड़ी सौगात

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) किसी एयरपोर्ट (Airport) से कम नहीं है। यह रेलवे स्टेशन अब बन कर पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज इसका उद्घाटन करेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) के नाम से जाना जाने वाले वाले इस स्टेशन को गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान (Honor to the brave and fearless queen Kamalapati of the Gond kingdom) में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है।

रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन में 900 यात्री एयर कॉन्‍कोर में बैठ सकते हैं। वहीं, एक साथ एक प्लेटफार्म पर 2000 हजार यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं। इसके अलावा दो सब-वे बनाए गए हैं। एक साथ 1500 यात्री इस अंडरग्राउंड सब-वे (underground subway) से गुजर सकेंगे। इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं (luxury amenities) मिलेंगी। यह अन्य भारतीय रेलवे स्टेशनों की भीड़भाड़ से अलग और एकदम अनूठा वर्ल्ड क्लास स्टेशन (Unique world class station) है।

सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत (eco-friendly building) के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें दिव्यांगजनों के लिए आवागमन में सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है। स्टेशन को परिवहन के विभिन्न साधनों के एकीकृत हब के रूप में भी विकसित किया गया है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग हैं। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं। ओपन कॉनकोर्स में 700 से 1,100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी के लिए पूरे स्टेशन पर अलग-अलग भाषाओं के डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। स्टेशन पर फूड कोर्ट, रेस्तरां, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, छात्रावास, वीआईपी लाउंज भी होगा। चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए स्टेशन पर लगभग 160 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा बिरसा मुंडा की जयंती
भारत सरकार ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। पीएम ने हमेशा जनजातीय समुदायों के अमूल्य योगदान, विशेष रूप से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान पर जोर दिया है।





पीएम मोदी जनजातीय समुदाय को देंगे सौगात
‘जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day)’ के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान (Bhopal’s Jamboree Maidan) में आयोजित किए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन (Tribal Pride Day Mahasammelan) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां वह दोपहर लगभग एक बजे जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए अनेक पहलों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में मध्यप्रदेश में ह्यराशन आपके ग्रामह्ण योजना का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को हर महीने उनके अपने गांवों में पीडीएस राशन का मासिक कोटा पहुंचाना है, ताकि उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर न जाना पड़े।

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों’ के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद एस पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और डॉ. एल मुरुगन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम
दोपहर 12.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
दोपहर 1 बजे बीयू हेलीपैड पहुंचेंगे
दोपहर 1.10 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे जहां वह जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे
दोपहर 3.20 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
शाम 4.20 बजे हबीबगंज से दिल्ली के लिए निकलेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button