ताज़ा ख़बर

शेयर बाजार क्रैश: सेंसेक्स 1432 तो निफ्टी 410 अंक लुढ़का, निवेशकों को लगा इतने करोड़ का फटका  

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। BSE का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1432 अंकों की गिरावट के साथ 567207 के स्तर पर खुला। वहीं, प्रीओपनिंग में निफ्टी (Nifty in preopening) 410 अंक लुढ़क कर 16,900 पर पहुंच गया है। बाजार की शुरूआत के साथ आई इस बड़ी गिरावट ने निवेशकों को बड़ा नुकसान (Big loss to investors) पहुंचाया है। बता दें कि आज थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने वाले हैं।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 1323 अंकों का गोता लगाकर 56829 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 410 अंक टूटकर 16,900 के स्तर पर। निफ्टी 50 में ONGCऔर TCS को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे। सेक्टोरल इंडेक्स (sectoral index) की बात करें तो PSU Bank, निफ्टी मेटल (Nifty Metal), निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma), रियल्टी (realty), मेटल, हेल्थ केयर, आयल एंड गैस इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (Nifty Financial Services), निफ्टी आटो, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स  (IT Index) समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर थे।

अडानी-अंबानी के शेयर टूटे
इस गिरावट के चलते मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और गौतम अडानी (gautam adani) के नेतृत्व वाली अडानी विल्मर के शेयरों (Shares of Adani Wilmar) में भी गिरावट आई है। अडानी विल्मर का शेयर 2.56 फीसदी तक टूट चुका है, जबकि रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है।

पांच लाख करोड़ का चूना लगा
सोमवार को कारोबारी शुरू होते ही शेयर बाजार में आई इस जबरदस्त गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा घाटा हुआ। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.11 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो कि बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपए था। यानी निवेशकों को इस गिरावट के कारण पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लग गया। गौरतलब है कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में टीसीएस को छोड़ दें तो बाकी बचे 29 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।




 

गिरावट की वजह
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए। डाऊजोंस में 503, एसएंडपी 500 में 1.9% की गिरावट रही, जबकि नैस्डैक भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ। यूक्रेन पर रूस हमला करने की आशंका से बाजार टूटे हैं। यूक्रेन पर तनाव बढ़ने से ब्रेंट 96 डॉलर के करीब पहुंचा है। सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा है।

बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल
आज आई गिरावट में वैसे तो ज्यादातर शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। एसबीआई के शेयर 4 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी के शेयरों में 3 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक का शेयरों में 3.50 फीसदी तक की कमी आ चुकी है। गिरावट वाले दूसरे शेयरों को देखें तो अल्ट्राटेक, डॉ. रेड्डी, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व में 3-3 फीसदी की कमी आई है। एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो नेस्ले के शेयर भी 2-2 फीसदी तक टूट चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button