ताज़ा ख़बर

पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला: राष्ट्रपति ने जताई चिंता, मोदी कोविंद से मिलकर देंगे घटना की जानकारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने चिंता जताई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने पंजाब में हुए घटनाक्रम (Events in Punjab) को लेकर चिंता व्यक्त की है। यहीं नहीं इस मामले में PM मोदी भी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा (BJP President Ashwani Sharma) की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से आज राजभवन में मिलेगा।

इससे पहले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी उठाया गया। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह (Senior Advocate Maninder Singh) ने चीफ जस्टिस (chief Justice) के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। वहीं कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा। कल यानी शुक्रवार को इसपर सुनवाई होगी।

वहीं पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर पंजाब की चन्नी सरकार घिरी हुई है। अब चन्नी सरकार (channi government) ने इस मसले की चांच के लिए हाई-लेवल कमेटी का गठन भी कर दिया है. यह कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामलों और न्याय) अनुराग वर्मा शामिल हैं।





जांच आयोग के मुखिया बोले- गंभीर है मामला, कोई चूक तो हुई है
इस बीच सुरक्षा चूक की घटना की जांच के लिए बनी समिति के मुखिया ने भी मामले को गंभीर बताया है। पंजाब सरकार की ओर से गठित समिति के मुखिया जस्टिस मेहताब सिंह गिल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गंभीर है। इस मामले पर विस्तार से बोलने से इनकार करते हुए मेहताब सिंह गिल ने कहा, ‘यह बेहद गंभीर मामला है। प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि कहीं कुछ चूक हुई है। किसी की भी जिम्मेदारी तय करने से पहले हम इस चूके बारे में पता लगाने का प्रयास करेंगे।’

क्या है मामला
बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। पिछले साल सितंबर माह में इसी क्षेत्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। लिहाजा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा पीएम सिक्योरिटी के तमाम अधिकारियों के चेहरे पर शिकन पैदा होना जायज था। इसके बाद से पंजाब में सियासत गरमा गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button