ताज़ा ख़बर

कांग्रेस नेता को भकचोन्हर कहकर लालू ने गरमाई सूबे की सियासत: जेडीयू-भाजपा ने बताया दलित समाज का अपमान

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) द्वारा बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास (Congress in-charge Bhakta Charandas) को भकचोन्हर कहने पर राज्य की सियासत में उफान आ गया है। कांग्रेस ने भी लालू के इस बयान की आलोचना की है। विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा (Premchand Mishra) ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। कांग्रेस इसकी भर्त्सना करती है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि लालू जैसे सीनियर नेता को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। वहीं राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस के बिना तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।

वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि लालू यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कांग्रेस से दूर होकर जदयू या भाजपा किसके साथ जाकर अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के बाद अब JDU ने भी लालू को घेरा है। जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि लालू का बयान दलित विरोधी (Lalu’s statement anti-Dalit) है, क्योंकि भक्त चरणदास दलित हैं। उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल दलित समाज का अपमान किया है।

कांग्रेस नेता अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उपचुनाव में होने वाली अपनी हार निश्चित जानकर राजद नेताओं के बोल बिगड़ गए हैं। वे भाजपा-जेडयू पर हमला बोल ने बजाय कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव हमेशा से दलितों का अपमान करते रहे हैं। जेल जाने के बावजूद उनमें कोई बदलाव नहीं आया है।





अस्तित्व बचाने अपमान का घूंट पीती रहेगी कांग्रेस
भाजपा (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि जिस प्रकार कांग्रेस के बिहार प्रभारी और अनुसूचित जाति के नेता भक्त चरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहा वो निंदनीय है। लेकिन इससे कांग्रेस और आरजेडी के संबंध पर कोई असर नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कितनी भी गालियां दी जाएं वो अपना अस्तित्व बचने के लिए अपमान का घूंट पी कर भी आरजेडी का साथ नही छोड़ेगी। वहीं उधर, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पूछा कि लालू यादव आखिर आपको अनुसूचित जाति से इतनी नफरत क्यों है। भक्त चरण दास उस समाज से हैं, तो आप उन्हें अपमानित करेंगे।

कांग्रेस ने कहा- माफी मांगे लालू
कांग्रेस ने लालू प्रसाद के इस बयान पर माफी मांगने को कहा है. लालू के बयान से कांग्रेस कितनी आहत है इसका अंदाजा बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के बयान से लगाया जा सकता है. अनिल शर्मा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से ज्यादा धर्मनिरपेक्ष नीतीश कुमार हैं. भागलपुर दंगे का हवाला देते हुई अनिल शर्मा ने कहा कि कैसे दंगे के आरोपियों को लालू राज में बचाने की कोशिश हुई थी.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button