ताज़ा ख़बर

समीर पर मलिक ने लगाए गंभीर आरोप: कहा- फर्जी दस्तावेज से पाई सरकारी नौकरी, आनलाइन नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) मामले में सियासत तेज होती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) पर हमला करते हुए कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए। मलिक ने दावा किया कि समीर वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेज (fake documents) के आधार पर सरकारी नौकरी (Government Job) हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि जो फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी पाता है, वह कहीं न कहीं किसी दलित व्यक्ति का हक छीनता है।

नवाब मलिक ने कहा कि समीर के पिता दलित थे और उनका मां मुस्लिम थी। बाद में उनके पिता ने धर्म परिवर्तन कर लिया। फिर वो मुस्लिम बनकर ही रहे, लेकिन जब नौकरी की बात आई तो उन्होंने दलित के आधार पर एससी सर्टिफिकेट से नौकरी प्राप्त कर ली। मलिक ने कहा कि जो बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) हमारे पास है वो असली है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट आनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। वानखेड़े की बहन का भी आनलाइन है, लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट आनलाइन उपलब्ध नहीं है।ऐसे में ये जाली सर्टिफिकेट (fake certificate) है तो समीर वानखेड़े अपना बर्थ सर्टिफिकेट रखें, अपने पिता का नहीं।

नवाब मलिक ने कहा कि जब कोई मुस्लिम या किसी भी धर्म में परिवर्तन (change of religion) करता है, तो उसका पुराने धर्म से कोई संबंध नहीं रहता, लेकिन उनका धर्म परिवर्तन होने के बाद भी उन्होंने दलित आरक्षण का इस्तेमाल किया है। मलिक ने कहा कि सारे दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं और इस सर्टिफिकेट को लेकर स्क्रूटनी कमेटी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और मांग करेंगे कि एक दलित का हक छीनकर उन्होंने फजीर्वाड़ा करके सरकारी नौकरी हासिल की। इसके लिए उनपर कार्रवाई की जाए।





कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के टैप किए गए हैं फोन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज (bollywood celebrities) के फोन टैप किए हैं और मेरी बेटी की कॉल डिटेल भी मुंबई पुलिस से मांगी थी, लेकिन पुलिस कॉल डिटेल देने से इनकार कर दिया था। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि उनके पास ऐसी जानकारी है कि समीर वानखेड़े अपने दो निजी व्यक्तियों के जरिए कॉल इंटरसेप्ट कर रहे हैं, यहां तक कि मेरा फोन भी टैप किया जा रहा है।

यह भी लगाया बड़ा आरोप
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोमवार को वानखेड़े का सर्टिफिकेट शेयर कर उनके मुस्लिम होने का दावा किया था, जिसे उन्होंने अब सही बताया है। उन्होंने वानखेड़े पर जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर की थी। दावा किया गया कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। इसमें पिता का नाम ‘दाऊद क. वानखेड़े’ लिखा है। वहीं धर्म की जगह पर ‘मुस्लिम’ लिखा है। इसके अलावा नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि समीर की पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से हुई थी। वैसे इन सब आरोपों पर समीर ने सफाई दी है और तमाम आरोपों को गलत करार दिया है लेकिन अब क्रांति रेडकर वानखेड़े अपने पति के समर्थन में उतर आई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button