ताज़ा ख़बर

यूपी की सियासत में अब्बाजान के बाद चचाजान की एंट्री, टिकैत ने भाजपा-ओवैसी पर बोला हमला

हापुड़। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। सूबे की सियासत में अब्बाजान (abbajan) की जगह अब चचाजान (Chachajan) ने एंट्री मार दी है। भाकियू नेता और किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने IMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर बड़ा बोला है। उन्होंने ओवैसी को भाजपा का चचाजान तक कह दिया है। बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि यूपी की सियासत में भाजपा (BJP) के चचाजान ओवैसी आ गए हैं, मगर कोई दिक्कत की बात नहीं है।

वहीं राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी और भाजपा दोनों एक ही टीम हैं, क्योंकि वे भाजपा को गाली देते हैं तब भी उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता है। बता दें कि केन्द्र सरकार (central government) के विरोध में किसानों का पिछले 9 महीनों से लगातार आंदोलन चल रहा है। इस बीच टिकैत आंदोलन (protest) के तहत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं।

26 सितंबर की महापंचायत को बताया सरकारी
राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को होने वाली महापंचायत (mahapanchayat) को सरकार करा रही है। जिसमें सरकारी रोडवेज बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। टिकैत मंगलवार को अग्रवाल मंडी टटीरी व हिसावदा गांव में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी में भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसानों की महापंचायत हुई थी और 26 सितंबर को सरकारी महापंचायत होगी। इस महापंचायत में केवल सरकारी लोग ही पहुंचेंगे





भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज की सरकार सड़कें-फैक्ट्री बेचने में लगी हुई है, प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी। हमें भी 1 जनवरी, 2022 से अपनी फसल के दाम दोगुने चाहिए। हम लोगों के बीच में जाकर अपनी बात बताएंगे, अगर इस सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया तो हमें भी इसे वोट नहीं देना चाहिए।

अब्बाजान पर मचा है यूपी में घमासान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हाल ही में कुशीनगर में एक रैली के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) को निशाने पर लिया था। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों का सारा राशन हड़प जाते थे। योगी आदित्यनाथ पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर इसके जरिए वार कर चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button