व्यापार

बेकार हो रहा कार उद्योग, फिर भी सियाज की बिक्री को लगे पंख 

नई दिल्ली। सप्लाई चेन की चुनौती, सेमीकंडक्टर (Semi Conductor) की कमी और कमोडिटी (Commodity) की आसमान छूती कीमतों के कारण इस वर्ष अगस्त में कारों की बिक्री पिछले वर्ष के इसी माह के 124715 के मुकाबले लगभग 13 प्रतिशत घटकर 108508 इकाई रही। लेकिन मारुती की सियाज (Ciaz) की बिक्री ने तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया है ।
ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers- SIAM) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 108508 कारें बेची गईं, जो अगस्त 2020 के 124715 की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम है। हालांकि इस दौरान कारों के निर्यात में 36.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23,687 से बढ़कर 32,247 इकाई पर पहुंच गया।
 
मारुति के लिए आशाजनक माहौल 
इधर, देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) (Maruti Suzuki India Limited) (MSIL) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मध्यम आकार की सेडान सियाज ने 2014 में बाजार में आने के बाद से तीन लाख इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है।

सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह सुजुकी की ‘स्मार्ट हाइब्रिड’ तकनीक से लैस है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाती है।

इस गाड़ी की दिल्ली में शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये के बीच है।

एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में पेशकश के बाद से सियाज ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्रीमियम सेडान खंड में शानदार सफलता हासिल की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button