खेल

पहलवान सिमरन ने रोशन किया इस व्यायामशाला का नाम 

नयी दिल्ली। रूस के उफा (Ufa of Russia) में 16 से 22 अगस्त तक आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Junior Wrestling Championship) मे कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल कर पहलवान सिमरन (Wrestler Simran) ने मास्टर चंदगीराम व्यायामशाला (Master Chandagiram Gymnasium)  का नाम रोशन किया है ।

उन्होने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग मे कांस्य पदक के अंतिम मुकाबले मे बेलारूस की नतालिया वरकिना को 7-3 से हरा कर कांस्य पदक जीता। मास्टर चंदगीराम व्यायामशाला व ‘साई’ के कोच सहदेव सिंह बालियान ने बताया कि सिमरन पहले भी कई बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। उन्होने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कांस्य पदक जीता था व 2018 यूथ ओलिंपिक मे भी देश के लिए रजत पदक जीत चुकी हैं।
वर्ष 2015 मे सिमरन की प्रतिभा को देखते हुए साई कोच सहदेव सिंह बालियान ने उन्हे मास्टर चंदगीराम व्यायामशाला दिल्ली के भारतीय खेल प्राधिकरण की एन. एस. टी. सी. स्कीम से जोड़ा।

आज सिमरन के मास्टर चंदगीराम व्यायामशाला दिल्ली पहुंचने पर व्यायामशाला संचालक भारत केसरी तथा अंतराष्ट्रीय पहलवान जगदीश कालीरमन, साई प्रमुख कुश्ती कोच सहदेव सिंह बालियान, व्यायामशाला की सचिव श्रीमती पूनम कालीरमन, माता फूलवती एव कोच दीपक कुमार आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button