भोपाल

बोले शिवराज-देश के सशक्तिकरण के लिए बहनों का ताकतवर होना जरूरी 

भोपाल ।   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि देश के सशक्तिकरण के लिए बहनों का सशक्तिकरण आवश्यक है। प्रदेश में माँ, बहन और बेटियों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए तथा उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं कल्याण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में बहनों का शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक सभी प्रकार सशक्तिकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” आत्मनिर्भर बहनों के बिना नहीं बन सकता है। बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जल्दी ही महिला पंचायत बुला कर,बहनों से चर्चा के बादलाड़ली लक्ष्मी जैसी अन्य योजनाएं भी बनाई जाएंगी।
चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माँ-बहन-बेटियों के अधिकारों की रक्षा, उनके सम्मान, उनके कल्याण, उनके सशक्तिकरण का संकल्प लें। हम संकल्प लें कि उनके सपनों की उड़ान को पूरा करने के लिए उन्हें सभी अवसर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर जब बहने अपने भाई को राखी बांधे तो उनसे पूछें कि उन्होंने कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाया की नहीं। रक्षाबंधन के साथ कोरोना से सुरक्षा के बंधन के रूप में टीका अवश्य लगवाएं। बहनें स्वयं भी टीका लगवाना नहीं भूलें। प्रदेश में आगामी 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा, जिसमें 25 तारीख को पहला एवं दूसरा तथा 26 तारीख को दूसरा डोज लगाया जाएगा।
उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी माता-बहनों तथा बेटियों के सुखी, स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने अपने निवास पर राखी बांधने आई बहनों कु. कनक कुशवाह तथा शैली तिवारी से राखी बंधवाकर अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत में अनादिकाल से माँ-बहन–बेटियों का सम्मान है तथा वे हमारे लिए पूजनीय हैं। भारतीय परंपरा में कहा जाता है कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां ईश्वर का वास होता है। बहनें हमारी संस्कृति, जीवनमूल्य, व्रत, उत्सव, तीज-त्यौहार आदि परंपराओं की वाहक हैं। भारत की परिवार व्यवस्था पूरी दुनिया के लिए आश्चर्य का विषय है। बेटियों का सम्मान एवं सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button