ताज़ा ख़बर

आर्यन पर एनसीबी की कार्रवाई पर खड़े हुए सवाल: एनसीपी नेता ने लगाया यह बड़ा आरोप

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी (NCB) की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik, Minister in Maharashtra Government) ने आरोप लगाया है की स्टार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में किसी भी प्रकार का ड्रग्स (Drugs) मिला ही नहीं है। उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा (BJP) बॉलीवुड (Bollywood) और राज्य सरकार (State government) को बदनाम करने की कोशिशों में लगातार लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि आर्यन खान के साथ वायरल हुए फोटो में दिखने वाला व्यक्ति मनीष भानुशाली (Manish Bhanushali) है। जो बीजेपी का कार्यकर्ता है। मनीष भानूशाली की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ भी है। ऐसे में एनसीबी को यह बताना चाहिए कि आखिर उनका और भानुशाली का क्या संबंध है? नवाब मलिक ने बीजेपी नेता मनीष भानूशाली और केपी गोसावी पर आरोप लगाए हैं।





कार्रवाई को बताया था फर्जी
इससे पहले नवाब मलिक ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज (cruise) पर हुई कार्यवाई को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि यह पूरी रेड भाजपा से प्रभावित थी। पार्टी के कार्यकर्ता इसमें शामिल थे। उन्होंने कहा कि आर्यन खान और दिवंगत नेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट था। आरोप लगाया कि भाजपा नेता मनीष भानुशाली के साथ मिलकर एनसीबी लोगों को परेशान कर रही है और उन्हें अपने जाल में फंसा रही है।

वीडियो भी किया सार्वजनिक
एनसीपी नेता ने एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है। इसमें रेड के दौरान मनीष भानुशाली और केपी गोसावी एनसीबी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं। आर्यन खान को हिरासत में लिए जाने के बाद एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें केपी गोवासी दिखाई दे रहे हैं। एनसीबी ने कहा था कि फोटो वाला व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है, जिसके बाद नवाब मलिक ने सवाल पूछा कि वह वहां क्या कर रहे थे?

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button