ताज़ा ख़बर

सर्वे: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सुमार मोदी, बोरिस और बाइडेन भी पिछड़े

नई दिल्ली। दुनियाभर (Whole world) के नेताओं की लोकप्रियता (Popularity) पर किए गए सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर सबसे ताकतवर नेता बनकर उभरे हैं। 70 फीसदी अप्रूवल रेटिंग (70 percent approval rating) के साथ मोदी लोकप्रियता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। यहां तक की बाइडेन के साथ-साथ बोरिस जानसन (boris johnson) को भी पीछे छोड़ दिया है। द मॉर्निंग कंसल्ट रेटिंग एजेंसी (The Morning Consult Rating Agency) के आंकड़ों से यह सामने आया है।

दो सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में पीएम मोदी के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर (Mexican President Andre Manuel Lopez Obrador) दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Italian Prime Minister Mario Draghi) तीसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही PM मोदी की डिसप्रूवल रेटिंग 25 प्रतिशत के करीब है। आपको बता दें कि मॉरनिंग कंसल्ट ने दुनिया के 13 लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपर हैं. जून की तुलना में पीएम मोदी अप्रवूल रेटिंग (Approval Rating) बढ़ी है।

द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी की लोकप्रियता कई पिछले साल मई में चरम पर थी। यह वह समय था जब देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के आगोश में आ गया था और उससे निपटने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन (lockdown) लगाने समेत कई अहम फैसले किए थे। इस दौरान जनता कर्फ्यू (Public Curfew) से लेकर कोरोना यौद्धाओं के सम्मान में ताली से थाली बजाने के फैसलों तक में देश की जनता ने पीएम मोदी का खू​ब साथ दिया था, जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता पीक पर पहुंच गई थी। इस दौरान उनकी लोकप्रियता की रेटिंग 84 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।





जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (52 प्रतिशत) चौथे नंबर पर हैं। वहीं, अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (48 फीसदी) वैश्विक नेताओं की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन 48% रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। सातवें पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं, जिनकी रेटिंग 45% है।

वहीं, आठवें पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) हैं, उनकी रेटिंग 41 प्रतिशत है। इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) हैं, उनकी रेटिंग 39 प्रतिशत है। इसके बाद 38 प्रतिशत रेटिंग के साथ दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जाए-इन (South Korea’s President Moon Jae-in) 10वें स्थान पर हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज 35% के साथ 11वें स्थान पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 34% के साथ 12 वें स्थान पर हैं जबकि 13वां स्थान जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा को मिला है, जिनकी रेटिंग 25% है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button