प्रमुख खबरें

भूपेश बघेल ने देर रात की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 21 आईएएस और 2 आईपीएस को भेजा इधर से उधर

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रविवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (administrative surgery) कर दी। राज्य सरकार ने 21 IAS अफसरों के बाद 2 IPS अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इनके साथ ही 94 और अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह आदेश सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (Secretary General Administration Department) की ओर से देर रात जारी किया गया है। एसीएस सुब्रत साहू (ACS Subrata Sahu) को पीएचई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह सिद्धार्थ परदेशी को खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। डॉ कमलप्रीत सिंह को मिशन संचालक समग्र शिक्षा के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इसी तरह मनोज कुमार पिंगुआ, डॉ. एम. गीता, अमृत कुमार खलको, अविनाश चंपावत, प्रसन्ना आर, अंबलग्न पी, धनंजय देवांगन, नीलम नामदेव एक्का, एलेक्स पॉल मेनन, भुवनेश यादव, राजेश सिंह राणा, चंदन संजय त्रिपाठी, तुलिका प्रजापति, नरेंद्र दुग्गा, अभिजीत सिंह, रणबीर शर्मा, सुधाकर खलको, जगदीश सोनकर, ऋतुराज रघुवंशी के प्रभाव में भी किया गया बदलाव कर दिया गया है। इसी तरह, एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर और बायोटेकनोलॉजी डिपार्टमेंट की सचिव डॉक्टर एम गीता को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन के रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।





छत्तीसगढ़ गृह विभाग (Chhattisgarh Home Department) ने रविवार को आदेश जारी कर यह भी बताया कि राज्य में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। इनमें से एक 2004 बैच के अजय यादव हैं, जिन्हें सरगुजा रेंज के आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके अलावा 2019 बैच के विवेक शुक्ला को जंजगीर-चंपा जिले के एसपी प्रभार से मुक्त किया गया है और उन्हें पुलिस मुख्यालय में एसिस्टेंट इंस्टपेक्टर जनरल के तौर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button