ताज़ा ख़बर

एक बार फिर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे मोदी 

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को डिजिटल (Digital) माध्यम से पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) (Brazil, Russia, China, India and South Africa) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) (PMO) ने एक बयान में दी।
भारत वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है।
इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो(President of Brazil Jair Bolsonaro), रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(President of Russia Vladimir Putin), चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग (President of China Xi Jinping) और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (President of South Africa Cyril Ramaphosa) उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में अफगानिस्तान (Afghanistan) की ताजा स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।
पीएमओ के मुताबिक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल(Ajit Doval), न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो, ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के अस्थायी अध्यक्ष ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी इस मौके पर शिखर सम्मेलन में उपस्थित राजाध्यक्षों के सामने अपने-अपने दायित्वों के तहत साल भर में किये काम काम का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे।
इस बार शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु ‘‘ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिये सहयोग (‘BRICS@15: Intra-BRICS cooperation for continuity, consolidation and consensus’) है।
पीएमओ ने बताया कि अपनी अध्यक्षता में भारत ने चार प्राथमिक क्षेत्रों का खाका तैयार किया है। इन चार क्षेत्रों में बहुस्तरीय प्रणाली, आंतक विरोध, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों को अपनाना तथा लोगों के बीच मेल-मिलाप बढ़ाना शामिल है।
इन क्षेत्रों के अलावा, उपस्थित राजाध्यक्ष कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दुष्प्रभाव तथा मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसके पहले वर्ष 2016 में उन्होंने गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इस वर्ष भारत उस समय ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है, जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button