ताज़ा ख़बर

विदेश में फिर बजा भारत का डंका: भूटान सरकार ने PM मोदी को इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, शेरिंग ने ट्वीट कर कही यह बात

नई दिल्ली। विदेशी धरती पर भारत (India) ने एक बार फिर अपना डंका बजाया है। अब भूटान सरकार (Bhutan Government) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भूटान के सर्वोच्च सम्मान (Bhutan’s highest honor) नगदल पेल जी खोरलो (nagdal pail ji khorlo) से सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Bhutan’s Prime Minister Lotay Tshering) ने ट्वीट (Tweet) कर दी है। शेरिंग ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बीते कुछ सालों से बिना शर्त के दोस्ती निभाई है और कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान भूटान की बहुत मदद की है। उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है।

शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान (spiritual man) के तौर पर देखा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और भूटान के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहा है। भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड और डेवलपमेंट पार्टनर (development partner) बना हुआ है और उसने देश में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को अपनी सहायता प्रदान की है। इसमें से 1020 मेगावाट ताला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, पारो एयरपोर्ट और भूटान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन आदि प्रमुख हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को भूटान ने ये पुरस्कार दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया है। भूटान सरकार ने बताया कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोग किया। भूटान ने इस पुरस्कार के लिए अपने लोगों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है। भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश आने का न्योता भी दिया है।





इन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं पीएम मोदी

ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री को किसी देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा हो। इससे पहले भी यूएई, मालदीव्स और रूस जैसे उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। 2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King Abdulaziz Sash Award नवाजा था। इसी साल अफगानिस्तान ने भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान गाजी अमीर अमानुल्लाह खान से नवाजा था।

वहीं फरवरी 2018 में फिलिस्तीन ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर से पीएम मोदी को सम्मानित किया था। उसी साल उन्हें दक्षिण कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा था। पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने पर संयुक्त राष्ट्र ने पीएम मोदी को पृथ्वी के चैंपियंस अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसी तरह 2019 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पीएम मोदी का अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apostle से सम्मान किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button