प्रमुख खबरें

निलंबित सांसदों को मिला थरूर का साथ: प्रियंका के बाद कांग्रेस नेता भी छोड़ा संसद टीवी के होस्ट शो का पद

नई दिल्ली। मानूसन सत्र (monsoon season) के आखिरी दिनों में संसद के अंदर किए अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) के मामले में राज्यसभा के 12 सांसदों (12 MPs of Rajya Sabha) को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन पूरे सत्र के लिए निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। जिसके बाद विपक्ष लगातार सांसदों के बहाली के लिए सरकार पर दबाव भी बना रहा है। वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Senior Congress leader and MP Shashi Tharoor) निलंबित सांसदों के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने संसद टीवी के होस्ट पद से इस्तीफा (Resigns from the post of host of Parliament TV) भी दे दिया है। बता दें कि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने संसद टीवी के होस्ट पद से इस्तीफा दिया है।

अपने बयान में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि एक शो की मेजबानी के लिए संसद टीवी के निमंत्रण को स्वीकार करना भारत के संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) की सर्वोत्तम परंपराओं के तहत है, जो इस सिद्धांत की पुष्टि करता है कि हमारे राजनीतिक मतभेदों (political differences) के बाद भी हमें संसद सदस्यों के रूप में विभिन्न संसदीय संस्थानों में पूरी तरह से भाग लेने से नहीं रोकता।’ लेकिन अब मैंने निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए संसद टीवी के टॉक शो टू द प्वाइंट (talk show to the point) को तब तक होस्ट नहीं करूगा, जब तक की सभी सांसदों का निलंबन वापस नहीं हो जाता।





गौरतलब है कि बीते दिनों 12 विपक्षी सांसदों को अगस्त में पिछले मॉनसून सत्र के दौरान उनके खराब आचरण के कारण संसद के पूरे शीताकालीन सत्र के लिए राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया था। 12 सांसदों में कांग्रेस के छह, टीएमसी और शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीआईएम के एक-एक सदस्य शामिल हैं। इनमें प्रियंका चतुवेर्दी का भी नाम है, जिन्होंने कल ही संसद टीवी से इस्तीफा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button