ताज़ा ख़बर

RS से निलंबित प्रियंका ने छोड़ा संसद टीवी के एंकर का पद, सभापति को पत्र लिख कही यह बात

नई दिल्ली। राज्यसभा से निलंबित (suspended from Rajya Sabha) किए जाने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने संसद टीवी (Parliament TV) के एक शो के लिए एंकर पद से भी इस्तीफा (resign from the post of anchor) दे दिया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu) को एक पत्र लिखकर इसका कारण भी बताया है। बता दें कि चतुवेर्दी समेत 12 राज्यसभा सदस्यों को अनियंत्रित व्यवहार के कारण हाल ही में सभापति ने चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया है।

नायडू को लिखे पत्र में सांसद चतुवेर्दी ने लिखा ‘मेरे मनमाने निलंबन ने स्थापित संसदीय मानदंडों और नियमों का पूरी तरह से हनन किया है। यह कदम मेरी आवाज को दबाने के लिए, मेरी पार्टी की आवाज को चैंबर के अंदर रखने से रोकने के लिए उठाया गया। मैं ऐसी जगह पर किसी पद पर रहने के लिए तैयार नहीं हूं, जहां मेरे प्राथमिक अधिकार को ही छीना जा रहा है। बता दें कि सांसद प्रियंका संसद टीवी के शो ‘मेरी कहानी’ की एंकर थीं।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘इस निलंबन से मेरा सांसद ट्रैक रिकॉर्ड (track record) भी खराब हुआ है. मुझे लगता है कि अन्याय हुआ है। लेकिन अगर सभापति की नजर में ये जायज है तो मुझे इसका सम्मान करना होगा। मेरी कहानी’ कार्यक्रम का परोक्ष जिक्र करते हुए उन्होंने उन्होंने आगे लिखा है-‘ यह कदम महिला सांसदों को अपनी यात्रा साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के मेरे योगदान का अपमान करने के लिए भी उठाया गया है। मैं इसे अन्याय मानती हूं, लेकिन सभापति की नजर में यह वैध है।’

गौरतलब है कि अगस्त में संसद के पिछले सत्र में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण 12 विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। विपक्ष ने निलंबन को उच्च सदन द्वारा ‘अलोकतांत्रिक और प्रक्रिया के सभी नियमों का उल्लंघन’ करार दिया।

बता दें कि निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शिवसेना (Shivsena) के दो-दो और CPI और CPI (M) के एक-एक सांसद शामिल हैं। फिलहाल, ये लोग संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिन भर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों ने अपना निलंबन रद्द किए जाने तक हर दिन ऐसा करना जारी रखने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button