ताज़ा ख़बर

दिल्ली में न बिजली संकट है और न आगे होगा, केन्द्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। देश में गहराए कोयले के संकट (coal crisis) से बत्ती गुल (powered off) होने का खतरा मंडरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के बाद कोयले की कमी को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी केन्द्र सरकार (central government) को पत्र लिखा है। इस बीच आज केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में दिल्ली में बिजली गुल होने संभावनाओं को अफवाह बताया है। साथ उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया।

 

ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि बिजली का कोई संकट नहीं है और कोयले का पर्याप्त स्टॉक है। कोयला संकट (coal crisis) को बेवजह प्रचारित किया गया है। बिजली को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। कोयले के स्टॉक पर हमारी नजर है। सिंह ने कहा कि मैंने गेल के सीएमडी से देशभर के बिजली संयंत्रों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है।

 

आरके सिंह दिल्ली में डिस्कॉम के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि हमने आज सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। दिल्ली में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है और होती रहेगी। गेल के सीएमडी (GAIL CMD) मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न पहले गैस की कमी थी, न भविष्य में होगी। वास्तव में कहीं कोई संकट नहीं है। यह अनावश्यक रूप से मुद्दा बनाया गया था।

 

आरके सिंह ने आगे कहा कि ‘कल शाम दिल्ली के उपराज्यपाल ने संभावित बिजली संकट को लेकर CM के लिखे पत्र को लेकर मुझसे बात की। मैंने उन्हें बताया कि हमारे अधिकारी की हालातों की निगरानी कर रहे हैं और ऐसा नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आज मैंने BSES, NTPC और बिजली मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। मैं आपको बता रहा हूं कि कोई समस्या नहीं है।

 

आरके सिंह ने आगे कहा, ‘हर दिन हमारे अधिकारी कोयले के स्टॉक की निगरानी कर रहे हैं। आज के दिन में करीब 4 दिन से ज्यादा का स्टॉक हमारे पास है। कल 1.8 मिलियन टन की खपत हुई, उतना स्टॉक मिला।’ उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘जो 17 दिन के स्टॉक से 4 दिन का आ गया था, वो अब फिर से बढ़ेगा. इसकी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button