अन्य खबरें

78 लोगों के साथ काबुल से भारत पहुंची श्री गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां, रिसीव करने पहुंचे खुद केन्द्रीय मंत्री

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में गहराए राजनीतिक संकट (political crisis) के बीच भारत समेत फंसे अन्य देशों के लोगों को निकालने का लगातार क्रम जारी है। इस बीच आज एयर इंडिया की फ्लाइट (air india flight) से 25 भारतीयों समेत 78 लोगों को फिर दुशांबे के रास्ते एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि इन 78 लोगों के साथ सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib, the holy scripture of the Sikhs) की तीन प्रतियों को भी काबुल से दिल्ली लाया गया है। दिल्ली पहुंचने पर दो-दो केंद्रीय मंत्रियों ने गुरु ग्रंथ साहिब के इन पवित्र स्वरूपों का स्वागत किया।

खबर के मुताबिक सिख समुदाय के कुछ लोग काबुल गुरुद्वारे से अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां सिर पर रखकर लाए थे, जिसे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri), विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) और भाजपा नेता आरपी सिंह (BJP leader RP Singh) ने रिसीव किया और अपने सिर पर रखकर दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से बाहर लेकर आए। वहीं अमेरिका ने भी अपने देश के करीब 11,000 लोगों को काबुल से सुरक्षित निकाला है। ने अबतक 48,000 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया।





वहीं इस बीच खबर यह भी है कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार को अमेरिकी सेना (us Army) ने सबसे अधिक लोगों को एयर लिफ्ट कर निकाला है। हालांकि, काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) तक पहुंचने को लेकर जारी खतरा अभी भी बरकरार है। इन सबके बीच तालिबान ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द ही निकासी की इस प्रक्रिया पर रोक लगा सकता है।

विमान में लगे जो बोले सो निहाल के नारे
वहीं इससे पहले सिख समुदाय के लोगों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे फ्लाइट के अंदर ही ‘जो बोले सो निहाल और वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतह’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शेयर किया था। जानकारी के अनुसार तालिबान के खौफ के बीच सोमवार को ही 78 लोगों को काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था और आज सभी लोग दिल्ली पहुंच गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button