शहडोल। डॉ मोहन यादव सरकार का एक साल पूरा होने पर मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इसके तहत सीएम जिलों का दौरा कर प्रदेश को बड़ी-बड़ी सौगातें भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने ब्यौहारी ब्लॉक में बनाए गए सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का शुभारंभ किया। वहीं सीएम ने ऐलान किया कि ब्यौहारी कॉलेज का नाम शहीद गोविंद नारायण मिश्रा के नाम रखा जाएगा। और शहीद की पत्नी को भी प्रदेश सरकार नौकरी देने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना आइलैंड अंडमान निकोबार से कम नहीं है, यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा और इसके शुरू होने से यहां अब पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इस दौरान सीएम ने दौरान करीब 31.68 करोड़ रुपए की लागत से पूरे हुए 22 विकास कार्यों का लोकार्पण । लगभग 352 करोड़ रु की लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। सीएम ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि यहां जितने भी निर्माण कार्य होने वाले हैं। सभी गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सारसी आइलैंड के शुभारंभ के दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग का भी लुफ्त उठाया। सीएम के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।
इजराइल बम गिराए तो चिल्लाने लगते हैं हाय अल्ला हाय अल्ला
वहीं सीएम ने अपने संबोधन भगवान श्रीराम और कृष्ण को लेकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल भी किया की भगवान राम और कृष्ण से तुम्हारे कौन से जन्म के झगड़े हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गीता जयंती मनाई लोगों को इसमें बुरा लगा। इसमें गलत क्या है। लोगों को पहले राम पसंद नहीं थे। कोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट गए। जब भगवान कृष्ण का नाम लेता हूं, तो लोग विरोध करते हैं। कहते हैं- ये राम और कृष्ण सुनाता है। तो सुनो तुम्हारी छाती पर चढ़कर तुमको राम-कृष्ण सुनाएंगे। और तुम्हें सुनना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस वालों को क्या हो गया है। जब हिंदुओं पर बात आती है, तो ये अपना मुंह छिपाए घूमते हैं। सीएम ने कहा कि जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है, तो इनके मुंह में ताले जड़ जाते हैं, और इजराइल बम गिरा दे तो हाय अल्ला हाय अल्ला चिल्लाने लगते हैं।
सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों की आधुनिक सुविधाओं का रखा गया ध्यान: शुक्ला
पर्यटन-संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया- सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक अनुभव देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।
आईलैंड को मैहर और उमरिया से जोड़ा
सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर और इटमा घाट जिला उमरिया से जोड़ा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट, एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डोरमैट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया और जन सुविधाएं विकसित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया।



