व्यापार

शेयर बाजार: सेंसेक्स 57  हजार के पार, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर 

मुंबई । शेयर बाजार (Share Market) में यह मंगलवार सही में मंगल का प्रतीक बन गया दिख रहा है ।  बीएसई (BSE) के 30 शेयरों वाले  संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने मंगलवार को पहली बार 57 हजार अंक के स्तर को पार कर नया इतिहास रच दिया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 17 हजारी होने को बेताब नजर आ रहा है ।

एयरटेल(Airetel), बजाज फाइनेंस(Bajaj Finance), टाटा स्टील(TATA Steel), सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी (HDFC), एनटीपीसी(NTPC), मारूति (Maruti) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसी कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 569995.15 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही हुयी जबरदस्त लिवाली के बल पर यह 57 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 57124.78 अंक के अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली शुरू होने से यह 57 हजार के स्तर पर अधिक समय तक टिक नहीं सका। बिकवाली के कारण यह 56859.10 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अभी यह 88.51 अंक की बढ़त के साथ 56978.88 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से एनएसई (NSE) का निफ्टी भी 16 अंकों की बढ़त के साथ 16947.50 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह17 हजार अंक की ओर लपकते हुये 16995.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 169915.85 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 34.15 अंकों की तेजी लेकर 16965.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button