खेल

मिताली ने आईसीसी की रैंकिंग में गंवाया शीर्ष स्थान, झूलन को फायदा 

दुबई ।   भारतीय कप्तान मिताली राज (Indian Captain Mithali Raj) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में शीर्ष स्थान गंवा दिया और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) गेंदबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हाल में संपन्न तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 29 के औसत से सिर्फ 87 रन बनाने वाली 38 साल की मिताली के अब 738 अंक हैं।

दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली (South African Lizelle Lee) 761 अंक के साथ दूसरे स्थान से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत के खिलाफ तीन मैचों में 112 रन बनाने वाली एलिसा हीली (Alyssa Healy)  750 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

एक अन्य भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 710 अंक हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में झूलन ने चार विकेट चटकाए थे जिसमें अंतिम मुकाबले में 37 रन देकर तीन विकेट भी शामिल हैं। भारत ने तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को हराकर उसके लगातार 26 एकदिवसीय जीत के अभियान पर विराम लगाया।भारत ने हालांकि श्रृंखला 1-2 से गंवा दी।

झूलन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 251 अंक हैं।

आस्ट्रेलिया की जेस योनासेन (Jess Jonassen)  760 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि झूलन के 727 अंक हैं। आस्ट्रेलिया की ही मेगन शुट (Meghan Scutt) एक स्थान के नुकसान से 717 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इंगलैंड की आन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) और केट क्रॉस (Kate Cross) की गेंदबाजी जोड़ी क्रमश: नौवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गई है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में तीन विकेट चटकाने वाली श्रुबसोल को चार स्थान का फायदा हुआ है। क्रॉस ने पांचवें वनडे में 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिससे उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ।

बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) आठ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी हमवतन मेग लेनिंग (Meg lanning) सातवें स्थान पर हैं।

मूनी ने भारत के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 89.84 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए।

आलराउंडरों की सूची में ऐश गार्डनर (Ashleigh Gardner) चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। एलिस पैरी (Ellyse Parry’s) खराब फॉर्म के कारण दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप (Marizanne Kapp of South Africa)  शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

भारत की दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button