मध्यप्रदेश

यह कोई साधारण घटना नहीं, करें कड़ी कार्रवाई: मासूम से दुष्कर्म मामले में ऐसे सख्त दिखे शिवराज

भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म मामला गरमाता ही जा रहा है। मामले को गरमाता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सख्त हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह 7 बजे ही आला अधिकारियों की बैठक बुला ली। बैठक में शिवराज ने स्कूल मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई उसकी जानकारी डीजीपी और जिला प्रशासन ने ली । साथ ही उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

सीएम ने अधिकारियों से पूछा की मुख्यमंत्री ने पूछा कि स्कूल बस में कौन ड्राइवर और आया रख रहे है यह समय समय पर चेक करते है कि नहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह बिल्कुल नहीं चलेगा कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति है तो हम बात ही नहीं करेंगे। सभी को बुलाइये। स्कूल प्रबंधन को बुलाइये। कड़ी कार्रवाई करें। यह कोई साधारण घटना नहीं है। स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे की क्या स्थिति हैं? सभी को चेक करें। उन्होंने पूछा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने अब तक मामले में क्या कार्रवाई की। रोज हजारों लाखों बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं, अगर वह असुरक्षित होंगे तो कैसे चलेगा?





उन्होंने कहा कि निश्चित समय सीमा में कार्रवाई करें और ये भी देखे कि अगर ड्राइवर के साथ ही आया भी जिम्मेदार है तो उसपे भी कार्यवाई हो। कितना भी बड़ा स्कूल हो वो इस घटना के लिए जवाबदार है। जितनी जल्दी सजा हो सकती है उतनी जल्दी करवाएं। स्कूल की सभी बसों के ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। सभी स्कूल में क्लियर मैसेज जाए कि जरा भी लापरवाही हो तो प्रबंधन जिम्मेदार है।

शिवराज के सख्ती के बाद स्कूल पहुंचे अधिकारी
सीएम की बिलाबॉन्ग स्कूल को लेकर बुलाई बैठक के बाद सुबह, स्कूल शिक्षा और जिला प्रशासन के अधिकारी जांच करने पहुंचे। सीएम ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग और पुलिस से पूरे मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी मांगी है। इसके बाद सुबह ही स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी कार से स्कूल पहुंचे। वे यहां सीसीटीवी कैमरे, ड्राइवर के वेरिफिकेशन समेत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तय गाइडलाइन के पालन को लेकर जांच करेंगे।

नहीं छोड़ा जाएगा किसी भी दोषी को: नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के मामले में कहा कि मामले में जांच जारी है। जांच के लिए टीम भी पहुंच रही है। किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। यदि आरोप सिद्ध हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button