मध्यप्रदेश

आपको वहां कौन पूछ रहा, यह बोल शिवराज ने कांग्रेस के इस बड़े नेता को दिया आफर

खंडवा। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना विधायकों (Shiv Sena MLAs) के बागी होने के बाद राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी प्रदेश कांग्रेस (Congress) के एक बड़े नेता को पार्टी में शामिल होने का आफर देकर राज्य का भी सियासी पारा गरमा दिया है। दरअसल शिवराज ने यह आफर अरुण यादव (Arun Yadav) को दिया है। खंडवा में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान शिवराज ने कहा कि आप कांग्रेस में क्या कर रहे हैं। बता दें कि अरुण यादव, कांग्रेस के कद्दावर नेता सुभाष यादव के बेटे हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह की सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।

सीएम ने कहा कि ‘कमलनाथ (Kamal Nath) बड़े-बड़े भाषण देते हैं और कांग्रेस उन्हें महाराष्ट्र भेज रही है, कि जाओ महाराष्ट्र की सरकार बचाकर आओ, अरे जो मध्यप्रदेश में अपनी ही सरकार नहीं बचा पाया, वो महाराष्ट्र की सरकार बचाएगा। अरे यहां तो केवल कमलनाथ का ही कब्जा है, मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष भी बन गए थे कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी कमलनाथ, युवाओं के नेता बोलो तो नकुलनाथ और बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ। अरुण भैया आप कांग्रेस में क्या कर रहे हैं आपको वहां कौन पूछ रहा है। कांग्रेस में तो केवल एक नाम ही चलता है कमलनाथ का।’

बता दें कि राज्यसभा चुनाव, खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर अरुण यादव की नाराजगी भी सामने आई थी। ऐसे में शिवराज का यह बयान कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। आपको यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अरुण यादव को शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि यहां अरुण यादव को हार का सामना करना पड़ा था।

जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र क्या बचा पाएंगे
कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो अपनी सरकार को गिरने से नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र की सरकार को क्या बचा पाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस में कमलनाथ को महाराष्ट्र कांग्रेस का आब्जर्वर नियुक्त किया था। कमलनाथ इस सिलसिले में महाराष्ट्र का दौरा कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button