मध्यप्रदेश

शिवराज ने सौंपा टास्क- चुनाव की जरूरत न पड़े. ऐसी पंचायतें तलाशें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का सुबह 6.30 बजे जिले के अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आज उनका रुख रायसेन (Raisen) और नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले की ओर रहा। शिवराज ने दोनों जिलों के अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही पंचायत चुनावों (panchayat elections) को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

वर्चुअली बैठक को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि पंचायत चुनाव में एक कोशिश यह हो जाए की कुछ पंचायत ऐसी हो जाए, जहां चुनाव नहीं हों। हम मिलकर तय करें। उन्होंने कहा कि इससे गांव का भला हो जाएगा। CM ने कहा कि मैं मानता हूं कठिन काम है लेकिन, कई जगह हो सकता है और जहां हो सकता हैं वहां आप लोग करें। वहीं उन्होंने विधायक और मंत्री से कहा कि अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायते बनाने की भी पहल करें जहां निर्विरोध चुनाव हों।





समरस पंचायतें बनाने करें पहल
पंचायत के चुनाव होने वाले है। विधायक मंत्री अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करें, जहां निर्विरोध चुनाव हो। आप पंचायत के लोगों को जोड़ें, उन्हें प्रोत्साहित करें। ऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं (poor welfare schemes) को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करे। CMने कहा कि समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम देंगे जैसे, वहां जितने भी हितग्राही हैं विभिन्न योजनाओं के सभी को एक साथ लाभान्वित कर देंगे।

गुंडे और बदमाशों पर हो सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों जिलों के अधिकारियों से सरकारी योजनाओं की स्थिति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने माफिया और गुंडे और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही गरीबों को सरकार की योजनाओं को आसान और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button