मध्यप्रदेश

पीएम के सपनों को को पूरा कर रहा मप्र: सिर्फ दो वर्ष में ही दे दिए गए 32 लाख से अधिक नल कनेक्शन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि की इस मिशन के तहत प्रदेश में 50 लाख से अधिक कनेक्शन अब तक दिए जा चुके हैं। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई की दो वर्षों पहले नल कनेक्शनों की संख्या 17.50 थी। इस खास उपलब्धि पर सीएम ने जल जीवन मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तारीफ की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संकल्प अनुसार जल जीवन मिशन का कार्य संचालित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इस मामले में कई राज्यों से आगे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए मिशन के प्रयास निरंतर चलेंगे। उन स्थानों तक मिशन पहुंचेगा जहां वर्तमान में आवास गृह से दूर जाकर पानी लाने का कार्य करना होता है। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अप्रैल 2020 से मिशन के कार्यों में गति आई है। मुख्यमंत्री द्वारा दायित्व संभालते ही पहली बैठक में पेयजल प्रबंधों पर चिंता व्यक्त की गई थी।

उस समय मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन में एक करोड़ 22 लाख 27 हजार परिवारों के लिए एफएचटीसी अर्थात घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य में तेजी से आगे बढ़ने की चुनौती सामने थी। अप्रैल 2020 में 17 लाख 72 हजार परिवारों (14.49 प्रतिशत) को ही यह सुविधा मिली थी। वर्तमान में 50 लाख परिवारों तक यह सुविधा पहुंचाई जा चुकी है। कुल लक्ष्य का लगभग 40 प्रतिशत कार्य हो गया है। मिशन में 2024 तक शत- प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लक्ष्य को प्रदेश में वर्ष 2023 तक प्राप्त कर लेने का प्रयास है।

बताया गया कि प्रदेश में 116 समूह जल प्रदाय योजनाओं का लाभ 26 हजार 834 जल अभाव ग्रस्त स्थानों को प्राप्त होगा। वर्तमान में 25 योजनाओं का संचालन हो रहा है। कुल 33 योजनाएँ प्रगतिरत हैं। प्रदेश में समूह जल प्रदाय योजनाओं के करीब तीन चौथाई कार्य पूरे हो चुके हैं। सीएम ने लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) को समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंपनी के पदाधिकारी सुब्रमण्यम से वर्चुअली चर्चा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर उन्हें कार्य के लिए दायित्व दिया गया है, वहां प्रगति अपेक्षानुसार नहीं है।

जल प्रदाय योजनाओं के समय पर पूर्ण हो जाने से आमजन को पानी की कमी से होने वाले कष्ट समाप्त हो जाते हैं। यह राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है। इसके अनुसार संचालित कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें। कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई कि जल प्रदाय योजनाओं के कार्य में देर नहीं होगी। अमला बढ़ाकर और अन्य उपायों से योजनाओं के कार्य पूरे किए जाएंगे। विलंब के दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button