मध्यप्रदेश

शिवराज की इस चेतावनी से सावधान हो जाएं मां-बहन और बेटियों पर नजर उठाने वाले, नहीं तो…

भोपाल। मध्य प्रदेश की जनता ने पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन का इतिहास बनाया है। 690 सरपंच और दो लाख 27 हजार 41 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब गांव में कोई गुट, जाति या वर्ग नहीं। इन समरस पंचायतों के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मैं आपके साथ हर खड़ा रहूंगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित निर्विरोध निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के अभिनंदन कार्यक्रम में कही।

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटी का मान, सम्मान बढ़े, बेटी के आने पर खुशी मनाई जाए, बेटा-बेटी बराबर माना जाए, यह कोशिश भी हम करें। बेटी फे्रंडली गांव-पंचायत हों। इस दौरान शिवराज अपराधियों पर सख्त दिखाई दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो हमारी मां, बहन और बेटियों की तरफ जो भी गलत निगाह से आंख उठाकर देखेगा उन्हें मैं पूरी तरह से बर्बाद कर दूंगा। वह अपराधी किसी भी हालत में बचेगा नहीं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बुलडोजर चलाता हूं। अगर किसी ने जुर्रत की तो नेस्तनाबूद कर दूंगा।

समरस पंचायतों को देश में बनाना है उदारहण
सीएम ने कहा, ”समरस पंचायतों को अपने काम के मामले में पूरे देश में उदाहरण बनाना है। जनता ने निर्विरोध निर्वाचित कर अपना काम कर दिया है। अब हमें जनता की सेवा और गांव का विकास करना है। सेवा और विकास में मेकैनिज्म ऐसा बनाएंगे की चीजें ठीक से चलती रहे। उन्होंने अपील की कि समरस सहित समस्त गांवों में नशा मुक्ति का भी अभियान चलाएं। नशा मुक्त गांव को अलग से 2 लाख रुपया दिया जाएगा।

हरा-भरा और स्वच्छ रहे गांव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं हैं, उसके पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राथमिकता से दिलवाएं। गांव हरा-भार और स्वच्छ रहे। पौधारोपण के लिए स्थान तय करें। कुपोषित बच्चों का वजन कराना है। इसके लिए अभियान चलाएंगे। कम वजन वालों को अतिरिक्त आहार देंगे। जिनके पास भूखंड नहीं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के तहत भूखंड आवंटित करके प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण कराया जाएगा। गांव में बेटी के जन्म पर खुशियां मनाएं। पानी बचाने के लिए अमृत सरोवर जरूर बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button