ताज़ा ख़बर

शिकंजा: देश छोड़कर भाग सकते हैं अनिल देशमुख, ईडी ने जारी किया लुकआउट नोटिस

मुंबई। 100 करोड़ की वसूली (100 crore recovery) मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर अब और शिकंजा कसने लगा है। ED ने देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout notice) जारी किया है, जिसके बाद अब वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं। बता दें, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Police Commissioner Parambir Singh) ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से अनिल देशमुख को मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उन पर पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल, जबरन वसूली करवाना व ट्रांसफर-पोस्टिंग में दखल का भी आरोप है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कर रहा है। बता दें कि, ED ने अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन भिजवाया है, लेकिन अनिल देशमुख एक बार भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। अब ED ने उन्हें छठा समन भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन उससे पहले वे देश छोड़ कर ना जा सकें, इसलिए ईडी ने अब उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।





इसके अलावा देश भर के एयरपोर्ट को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है, ताकि अनिल देशमुख देश छोड़ कर जाना चाहें तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जा सके। अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत देने से इंकार कर दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जांच से बचने के लिए देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

वकील और सीबीआई इंस्पेक्टर की हो चुकी है गिरफ्तारी
जांच के दौरान सीबीआई की रिपोर्ट लीक करने के मामले में CBI ई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी (Sub Inspector Abhishek Tiwari) की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सामने आया था कि अभिषेक तिवारी ने देशमुख के वकील आनंद डागा से रिश्वत के रूप में iphone लिया था। मामला सामने आने के लिए आनंद डागा को भी गिरफ्तार किया गया है। देशमुख की गिरफ्तारी के लिए ईडी कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button