ताज़ा ख़बर

केन्द्र ने हमारे सुझाव को माना खुशी की बात, हेल्थवर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने की घोषणा पर बोले राहुल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार की रात फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers), हेल्थ केयर (health care) को बूस्टर डोज (booster dose) देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, 60 से ज्यादा आयु-वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) डॉक्टरों की सलाह पर देने की भी घोषणा की। केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर विपक्ष ने भी खुशी जताई है। अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और महाराष्ट्र के मुख्य उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया आई है। राहुल ने पीएम द्वारा की गई घोषणा को बिल्कुल सही करार दिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि केन्द्र ने हमारे सुझाव को माना, यह खुशी की बात है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी। उन्होंने इसके साथ कुछ दिन पहले किया अपना वाह ट्वीट भी पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने सरकार से पूछा था देश की बड़ी आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है। भारत सरकार (Indian government) बूस्टर डोज कब से शुरू कर रही है।

आनंद शर्मा ने कहा- स्वागत योग्य फैसला
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Senior Congress leader Anand Sharma) ने बूस्टर डोज के ऐलान को स्वागत योग्य करार दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और को-मॉर्बिटीज (co-morbidities) लोगो को बूस्टर डोज देने के लिए तत्काल निर्णय लेने के फैसले पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही, किशोरों को वैक्सीनेशन लगाने के फैसले का भी स्वागत करते हैं। आइये मिलकर अपने लोगों की सुरक्षा करें।





बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू
इस दौरान पीएम ने कहा कि 15 से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरूआत की जाएगी। वहीं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।

न पैनिक करने और न ही घबराने की जरूरत: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का विकल्प भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ना पैनिक करने की जरूरत है और ना ही डरने की जरूरत है, सिर्फ सावधानी बरतनी है और सर्तक रहना है। पीएम ने देश को जानकारी दी कि सरकार अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 90 हजार बैड मौजूद हैं, 3 हजार से ज्यादा आक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button