अन्य खबरें

पुडुचेरी सरकार का आदेश: तत्काल प्रभाव से लगवाएं वैक्सीन की दोनों डोज, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

पुडुचेरी। कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रान (New Variants Omicron) ने कर्नाटक (Karnataka) के बाद गुजरात (Gujrat) और महराष्ट्र (Maharashtra) में दस्तक दे दी है। नया वैरिएंट मिलने के बाद केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों तक की टेंशन बढ़ गई है। इस बीच पुडुचेरी सरकार (Puducherry Government) ने बड़ा फैसला लिया है। नए आदेश में सरकार ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की जाएगी।

बता दें, पुडुचेरी में शनिवार को Covid-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,056 हो गई। संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि 2,514 नमूनों की जांच के बाद हुई है। संक्रमण से एक और मरीज की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,875 हो गई।





कर्नाटक सरकार ने भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए
इस बीच ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मॉल, सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों के लिए टीके की दोनों खुराके अनिवार्य होंगी। साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए ये भी यह नियम लागू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button