ताज़ा ख़बर

वीडियो जारी कर सिद्धू बोले- आखिरी सांस तक हक और सच की लड़ाई लड़ूंगा, मुद्दो से नहीं करूंगा समझौता

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का अब एक नया वीडियो (new video) सामने आया है। सिद्धू ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जब तक हमारी सांस चलेगी तब तक हम सच और हक की लड़ाई (fight for truth) लड़ते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि हम अपने मुद्दों से कभी समझौता नहीं कर सकते। बता दें कि कल नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद यह उनका पहला बड़ा बयान सामने आया है।

ट्विटर (Twiter) पर जारी एक वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और हक व सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह दागी मंत्रियों (tainted ministers) को वापस लाए जाने को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। सिद्धू ने आगे कहा कि 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के साथ किया है। मैंने कोई निजी लड़ाई नहीं लड़ी है, मेरी लड़ाई मुद्दों और पंजाब को लेकर है और मैं सच और हक के लिए लड़ता रहूंगा।





अपने वीडियो संदेश में सिद्धू बोले, मैं ना ही हाईकमान को गुमराह (mislead the high command) कर सकता हूं और ना ही गुमराह होने दे सकता हूं। पंजाब के लोगों के लिए मैं किसी भी चीज की कुबार्नी दूंगा, लेकिन अपने सिद्धातों पर लड़ूंगा। दागी नेता, दागी अफसरों (tainted leaders, tainted officers) की वापसी कर वही सिस्टम खड़ा नहीं किया जा सकता है। वीडियो के अंत में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने ही कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटवाया और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनवाया। सिद्धू की पहल के बाद ही चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य चुनाव से सिर्फ चार महीने पहले पदभार ग्रहण किया। माना जा रहा है कि सिद्धू कथित तौर पर चन्नी के अपने मंत्रिमंडल के लिए चयन से नाखुश हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button