ताज़ा ख़बर

उद्धव पर विवादित टिप्पणी कर फंसे राणे: शिवसैनिकों ने पोस्टर पर पोती काखिल, गिरफ्तार करने पुलिस हुई रवाना

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) पर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) द्वारा दिए गए विवादित बयान से राज्य में विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खबर आ रही है कि मुंबई में दादर इलाके में शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) ने नारायण राणे के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में नारायण राणे की तस्वीर के साथ कोबंडी चोर लिखा हुआ है जिसका मतलब है- मुर्गी चोर। जिसके बाद भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। वहीं नासिक में बीजेपी के दफ्तर के बाहर पत्थर फेंके गए। जबकि राणे के पोस्टर पर शिवसैनिकों ने कालिख भी पोत दी है। साथ ही राणे को मंत्रीपद से हटाने की मांग कर दी।

सूत्रों से खबर यह भी मिल रही है कि केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के लिए नासिक पुलिस (Nashik Police) थाने से रवाना हो गई है। दरअसल, नारायण राणे ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करने के साथ उन्हें थप्पड़ मारने की कही थी। राणे के इस बयान के बाद शिवसैनिकों ने उन पर नासिक, पुणे समेत तीन थानों में FIR दर्ज कराई थी। जिसके बाद नासिक पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रत्नागिरी के लिए निकल चुकी है।

सीएम के बारे में क्या कहा था राणे ने
राणे से सोमवार को महाड में पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के दिन दिए भाषण में सीएम अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) या हीरक महोत्सव को लेकर शंका मे दिखे। इस पर उन्होंने कहा था कि ठाकरे को नहीं पता कि देश को आजादी मिले हुए कितने साल हो चुके हैं। अरे हीरक महोत्सव क्या? मैं होता तो कान के नीचे लगाता। स्वतंत्रता दिवस के बारे में आपको मालूम नहीं होना चाहिए? कितनी गुस्सा दिलाने वाली बात है यह। सरकार कौन चला रहा है, यह समझ ही नहीं आ रहा है।





मीडिया पर बरसे राणे
गिरफ्तारी के बारे में सवाल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार देता और यह अपराध नहीं है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया को पहले वीडियो सत्यापित करके ही टीवी पर दिखाना चाहिए। अगर मीडिया ऐसा नहीं करता है, तो मैं उन पर केस करूंगा। मैं कोई आम आदमी नहीं हूं।

कमिश्नर ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
मामले में नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे (Nashik Police Commissioner Deepak Pandey) ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए यहां से एक टीम भेजी गई है। वह जिस भी जगह पर होंगे, उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। हम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button